पर्दा
पीले पड़ गए काग़ज़ पर,
एक अधलिखि नज़्म,
और जलते बुझते चिराग़,
लिखाई साफ़ नहीं दिखती,
जैसे हो कोई नक़ाब,
ख़ामोश चेहरे पर एक परदे सा,
एक अधलिखि नज़्म,
और जलते बुझते चिराग़,
लिखाई साफ़ नहीं दिखती,
जैसे हो कोई नक़ाब,
ख़ामोश चेहरे पर एक परदे सा,
कहीं स्याही बिखरी है,
कहीं नुखते मिट गए हैं,
वो नाम जो लिख कर मिटाया गया,
वो लफ़्ज़ जो छिपाया गया,
वो बात जो लिखते लिखते,
कही ना गयी किसी सबब,
ज़ाहिर तो है सब ...
कहीं नुखते मिट गए हैं,
वो नाम जो लिख कर मिटाया गया,
वो लफ़्ज़ जो छिपाया गया,
वो बात जो लिखते लिखते,
कही ना गयी किसी सबब,
ज़ाहिर तो है सब ...
हर्फ़ बोलते हैं,
बस जहाँ से ख़ामोश हैं वो,
उन्हें वहाँ से सुनिए...
-विनी
२७/१२/१५
बस जहाँ से ख़ामोश हैं वो,
उन्हें वहाँ से सुनिए...
-विनी
२७/१२/१५
No comments:
Post a Comment