Monday, 5 November 2018

पतझड़







पतझड़ 

तुम,
दरिया के पार जो गए 
कोई सदा लौट कर  नहीं आयी,
चाँद उग आया है आज, शब् ढले  
हवा अब सर्द है और रात सियाह, 
और ये एक चाँद काफी नहीं दिल को रोशन करने को, 
मैं,
साहिल पर खड़ी 
सदियों से इंतज़ार में हूँ,
किसी एक रात में दो दो चाँद दिखें 
और तुम लौट आओ
यूं  ये महज़ एक ख्वाब हो शायद 
या कोई वहम, 
वक़्त के इस लम्बे वक़्फ़े में, 
सब अनबूझ सा लगता है, 
बस ये एक चाँद है, मैं  हूँ 
और है एक आस, 
दरिया के पानियों सी 
उठती , बुझती,
और हवाएं अब सर्द  हैं 
~ विन्नी 
४/११/१८ 




Friday, 21 September 2018

The last of the rains ...

THE LAST OF THE RAINS
You arrived riding a tumultuous storm,
In the months of your sojourn,
I've learnt to read your moods,
written in the winds and the clouds,
The sights and the smells ,
Of wet earth and blooming lotuses,
Blinding and stormy at times,
reminding one of one's insignificance,
in the grand order of things,
the melancholy that nostalgia invokes, the joys of old,
swept away, As if to make way for the new,
Calming and soft often,
Replenishing, steadfast , joyous
They tell me that you will inevitably depart,
 if I were to ask,
Would you tarry a while to share my confusions,
I need you to be munificent with your magic,
While I weave my tales,
Often to very illogical conclusions.
-vinny
21/9/2013

Friday, 31 August 2018

nazm adhuri hai

Nazm adhuri hai

Harf bewafa hue chahte Hain
Nazmem rooth gayeen Hain hamse
Kab se baithee Hoon jaanam
Siyahee sirf ungliyaan rangti jaati hai
Lafz kareene se bandhte hee nahin ...

Barishen sab dho dalna chahtee Hain
Sookhe Patton ke manind zamidoz Hain ahsasaat
Umr poori ho chuki ho jaise
Marmar ke pathar par bicha paani
Ek Naya sa aqs dikhlaata hai
Is mausam ek Naya darakht ropa hai
Lekin Kon jaane kab gulzaar ho
Nazmem Jo rooth gayeen Hain hamse ..

Baaz waqt dikhayee dete Hain kuch Gul
Betarteeb bikhre hue,
Yoon jaaise khayal jab yaksan na hon
Apne apne hijjon mein takseem
Lafz kareene se baithte hee nahin
Harf bewafa hue chahte Hain ..
-Vinny
26/8/18

Tuesday, 22 May 2018

rekh...(the line in the sands)




रेख 

शाम की बरखा ने आज फिर 
राह की रेख मिटा दी 
धुंधलके में आज फिर 
भटक गयी हूँ मैं ,
अपने ही शहर में,
अजनबी सी में, 
नए अनजान मोड़ पर खड़ी हूँ,
सेहमी , सिमटी, हिचकिचाती , 
कोई पूछ भी ले तो ,
अक्सर कह भी नहीं पाती,
कहाँ से आयी, जाना कहाँ है मुझे,
जाने वो कैसे लोग होते हैं, 
जो हर हाल अपनी राह ही चलते हैं, 
राह की रेख हो, 
या न भी हो। .. 
`~ विन्नी  

Wednesday, 16 May 2018

पैगाम मंज़िल तक पहुंचे !

इंतज़ार
हम मुन्तज़िर हैं अज़ल से
कुरबतों की इनायत हो
वस्ल की रात हो
चाँद उरूज पर हो
उन के साथ का ख्वाब है
मुख़्तसर सी , नाज़ुक सी बात है
आखिर किस तरहाँ कहें
इस  ओर रिवायतें ज़बान रोकें हैं
उधर अरमान मचले जाते हैं
 मुसलसल इंतज़ार में
दिन व्  रात ख़्वाबीदा से हैं
एक नज़र देख ले
नवाज़िश हो।

मुक़ददर का फेर है
वगरना यूं हम भी बुरे नहीं... !
~ विन्नी
१६/५/१८


Monday, 14 May 2018

chup




आज  उस ने पूछ ही  लिया आख़िर, 
इस क़दर ख़ामोश  क्यों हो? 
क्या कहूँ 
क्या न कहूँ 
खुद ही सुन  ले  
वो जिसे सुनने का शऊर हो  

चुप हूँ उन खामोश किताबों की मानिंद 
जिन की ज़िल्दों  से अलफ़ाज़ झांकते हैं 
~  विन्नी 
14/5/18

Saturday, 10 March 2018

सेमुल



सेमुल
semal tree

भीतर लगी अगन
बाहर फूट पड़ी हो जैसे
शाख़  पर सुर्ख  फूल ही फूल
कोई सब्ज़ पत्ता बाक़ी  नहीं
हसीं दिलनशीं दिलकश,
फरेब है लेकिन
नज़र भर का
खोखला है फूल का अन्तःकरण
कुछ सेहरा में मोह्बत की आस की मानिंद 
कोई सुकून नहीं
बस फरेब है
नज़र भर का
~ विन्नी
१०/३/२०१८.